1 mile me kitne kilomitar hote hai 1 मील में कितने किलोमीटर होते है

1 mile me kitne kilomitar hote hai 1 मील में कितने किलोमीटर होते है। इस प्रश्न का आप उत्तर जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरी पढ़ सकते हैं यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा की पहले जब मीटर और किलोमीटर नहीं चलता था उस समय मील और फर्लांग ही चलते थे उस समय छोटी दूरी को फुट में नापते थे फुट से भी पहले हाथ में नापते थे और लंबी दूरी को फर्लांग और मील में नापते थे ।
यहां पर हम जानेंगे 1 मील में कितने किलोमीटर होते हैं या 1 मील में कितने मीटर होते हैं ।
सबसे पहले हम बात करेंगे इंच की 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते हैं तथा 1 फुट में 12 इंच होते हैं
1 इंच =2.54सेमी
1 फुट =12 इंच
1 गज = 3 फुट =36 इंच
1 जरीब = 22गज = 66 फुट
1 फर्लांग =10 जरीब
= 10×66 =660 फुट
1मील= 8 फर्लांग= 8×660 फ़ीट
1मील= 5280 फुट
1मील =5280×12इंच =63360 इंच
1 मील = 63360 x 2.54 सेमी
1मील = 160934.4 सेमी
1मील = 160934.4/100 मीटर
1मील = 1609.34 मीटर
1मील =1609.34/1000 किमी
1मील =1.609 किमी
यहां पर हमने पाया कि 1 मील में 1.61 किलोमीटर होते हैं
प्रायः हमने पढ़ा है कि 1 मील में 1.6 किलोमीटर ही होते हैं । यह संख्या निकटतम मान में हैं और दशमलव के बाद केवल 1 अंक तक ही लिया गया है यदि 2 अंक तक लेंगे तो 1.61 लगभग किलोमीटर आएंगे
अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखो ।
- Up board result 2023 update यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा
- How to make voter card online वोटर कार्ड कैसे बनाये
- रेलवे जोन के मुख्यालय लिस्ट | Railway Zone Headquarters List
- यण संधि परिभाषा उदाहरण
- संवैधानिक शब्दावलियां