how to change scheme in nps online
NPS: HOW TO CHANGE YOUR FUND SCHEME ONLINE (NPS) रिटर्न अच्छा न हो तो बदलें फंड मैनेजर, ऑनलाइन ऐसे करें बदलाव

official website https://cra-nsdl.com
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) एक रिटायरमेंट पेंशन योजना है। इसमें रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर मिलती है। यदि आप भी इस योजना में निवेश करते हैं और अच्छा रिटर्न नहीं मिल रहा है तो आपको फंड मैनेजर और निवेश पैटर्न को बदल देना चाहिए।
फंड मैनेजर-निवेश पैटर्न को ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों से बदला जा सकता है। फंड मैनेजर का मुख्य कार्य सब्सक्राइबर्स के पैसों का निवेश करना है। यह सब्सक्राइबर की इच्छा के आधार पर निवेश करते हैं।
ऑनलाइन करें बदलाव
● सबसे पहले https://cra-nsdl.com/CRA/ पर लॉग-इन करें।
● लॉग-इन करने के लिए स्थायी रिटायरमेंट खाता नंबर (पीआरएएन) आपकी आईडी होगी।
● निवेश पैटर्न में बदलाव के लिए ‘ट्रांजैक्ट ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें।
● इसके बाद ‘चेंज स्कीम प्रिफरेंस’ में एक्टिव चॉइस या ऑटो चॉइस में से कोई एक विकल्प चुनें।
● ऑटो चॉइस में तीन विकल्प मिलेंगे। इसमें से एक विकल्प चुनकर आग्रह सबमिट करें।
● फंड मैनेजर में बदलाव को ‘ट्रांजैक्ट ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें।
- Talking on the phone फोन पर बात करना सीखें
- UP Board Solutions for Class 12 Pedagogy Chapter 1 Ancient Indian Education (प्राचीनकालीन भारतीय शिक्षा)
- UP Board Solution for Class 12 Pedagogy All Chapter शिक्षाशास्त्र
- Up board 10th science प्रकाश के प्रकीर्णन को उदाहरण सहित समझाइए
- UP BOARD CLASS 10 SANSKRIT CHAPTER 3 NAITIK MOOLYANI नैतिकमूल्यानि
Tags:
- where to open nps account,
- hdfc life,
- nps trust,
- how to check
- nps balance,
- nsp portal,
- nps calculator hdfc,
- ppf calculator,
- nps pension calculator,
- nps interest rate,