जानिए किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले।Know which candidate got how many votes
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए चुनाव का परिणाम आज अर्थात 10 मार्च 2022 को जारी हो चुके हैं जिसमें उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिली हैं।
उत्तर प्रदेश में एनडीए को 272 सीट तथा समाजवादी पार्टी को 128 बहुजन समाजवादी पार्टी को 1 सीट कांग्रेस पार्टी को 2 सीट तथा अन्य को 2 सीटें मिल रही हैं
जानिए हर प्रत्याशी के वोटों की संख्या
आज होने वाले मतगणना कार्यक्रम के रुझान आ चुके हैं सब उम्मीदवारों के बारे में जानकारी हो चुकी है किस पार्टी से कौन प्रत्याशी जीता है यदि आप उस प्रत्याशी के बारे में जानना चाहते हैं कि उस प्रत्याशी को कितना वोट मिला है या फिर उस विधानसभा सीट पर सभी प्रत्याशियों को कितना कितना वोट मिला है इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है
प्रक्रिया के चरण
सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट eci.gov.in जाना होगा
यहां पर आपको निम्न प्रकार से का एक सेक्शन दिखाई देगा
आपको रिजल्ट वेबसाइट के आइकॉन पर क्लिक करना होगा
इसके इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहां पर General Election To Assembly Constitutiency March 2022 लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है
इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जो इस प्रकार का है ।

इस पेज पर आपको 3 button दिखाई देंगे ।
Partywise:- इस पर क्लिक करके आप पार्टी के हिसाब से किस पार्टी को कितना वोट मिला है इस प्रकार की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
condidate wise :- इस बटन पर क्लिक करके आप प्रत्याशी को मिले हुए वोटों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं किस विधानसभा में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं यह सब आपको इस बटन पर क्लिक करके जानकारी हो सकती है जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन होगा

यहां पर आपको दो कॉलम दिखाई देंगे पहले कॉलम में आपको अपना राज्य चुनना है जिस राज्य में आपको प्रत्याशी के वोटों की गिनती देखनी है अपने राज्य का चयन करेंगे उसके बाद दूसरे कॉलम में आपको विधानसभा सीट का चुनाव करना है इस कॉलम पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा में से अपनी विधानसभा का चुनाव करना है ।
जैसे ही आप अपनी विधानसभा के नाम पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपकी विधानसभा में सभी प्रत्याशियों की सूची उनकी पार्टी का नाम प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा प्राप्त किए गए मतों की संख्या और कुल मतदान प्रतिशत आज संपूर्ण जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी
WWW.UPBOARDINFO.IN
UP BOARD FINAL EXAM PAPER 2023 ALL SUBJECT वर्ष 2023के सभी विषयों के पेपर हल सहित
यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 (UP Board 10th Time Table 2023) – यूपी हाई स्कूल 2023 डेट शीट देखें
Amazon से शॉपिंग करें और ढेर सारी बचत करें CLICK HERE
Hindi to sanskrit translation | हिन्दी से संस्कृत अनुवाद 500 उदाहरण
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1
Pingback: उत्तर प्रदेश में सभी 403 विजेताओं की सूची – UP Board INFO