
Swa pramanit ghoshna patra 2022-23 pdf download। Swa Pramanit Ghoshna Patra Pdf Download । स्वप्रमाणित घोषणा पत्र का प्रारूप 2022-23 । स्वप्रमाणित घोषणा पत्र pdf download । swapramanit ghoshna patra 2022-23। स्व-घोषणा प्रमाण पत्र pdf 2022-23 । swa pswapramanit ghoshna patra 2022-23।
Swa Pramanit Ghoshna Patra Pdf Download 2022-23 (स्वप्रमाणित घोषणा पत्र) पूरी जानकारी पढ़ें
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र क्या है SELF ATTESTED DECLARATION FORM
प्रिय दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश में सरकार हर समय नई नई योजना लाती रहती हैं ऐसे में उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक आम नागरिक को कितनी ज्यादा मसक्कत करनी पड़ती है, इस बात से हम भली भाति वाकिफ हैं |
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र क्या होता है
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र खुद के द्वारा तैयार किया गया एक सरकारी दस्तावेज़ होता है | जिसकी जरूरत हर किसी को कभी न कभी जरूर हुई होगी | यह खुद के द्वारा प्रमाणित किया गया एक पत्र होता है | जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक की इंसान को जरूरत पड़ती है | इस तरह के सरकारी प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे,तथा सरकारी अधिकारियो या वकीलों की आवश्यकता पड़ती थी !
कभी कभी तो ऐसा भी होता है की हमारा सभी जरुरी दस्तावेज पूरा होता है फिर भी हम आम नागरिकों को कुछ दस्तावेजों को सिर्फ प्रमाणित कराने में काफी ज्यादा समय लग जाता है, और भिन्न-भिन्न सरकारी दफ्तरों का जो चक्कर लगाना होता है,
वह एक अलग ही समस्या होती है जो हम सबको उठानी पड़ती हैं, ऐसे में सरकार 2014 से इस समस्या को दूर करने के लिए एक प्रमाण पत्र को पूरे देश में लागू की जो Swa Pramanit Ghoshna Patra Pdf Download के नाम से जाना जाता है |
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र कैसे भरें
1-स्वप्रमाणित घोषणा पत्र को भरने के लिए आपको निम्न तरह की जानकारियों को भरना होता है,जो कि इस तरह है |
2-शपथ कर्ता पत्र में अपना नाम भरे |
3-पिता या पति का नाम में आपको अपने पिता का नाम भरना होगा |
4-यदि घोषणा पत्र विवाहित महिला द्वारा भरा जा रहा है, तो उसे अपने पति का नाम भरना होगा और 5-अविवाहित होने पर अपने पिता का नाम भरना होगा |
6-आयु वाले स्थान में अपनी उम्र को भरे |
7-जाति वाले स्थान में आपको अपनी जाति भरनी होगी |
8-निवास वाले स्थान में आपको अपना स्थायी पता भरना होगा |
9-जिले वाले स्थान में आपको अपने जिले का नाम भरना होगा |
10-राज्य वाले स्थान में आप किस राज्य में रहते है उस राज्य का नाम भरे |
11-बिंदुवॉर आप जिस उद्देश्य के लिए घोषणा पत्र दे रहे है जैसे :- आय के लिए, आयु के लिए,विकलांगता के लिए,जाति के लिए, दुकान,मकान, रोजगार के लिए तथा चुनाव से सम्बंधित आदि को भरे |
पूरे पत्र को भरने के बाद आपको घोषणा पत्र के अंत में दिनांक और अपना हस्ताक्षर करना होगा |
आज के इस पोस्ट में मैं आपको Swa Pramanit Ghoshna Patra Pdf Download से जुडी सभी जानकारी शाधारण भाषा में दूँगा और साथ ही इस फॉर्म को कैसे डाउनलोड करना इसका लिंक भी मैं निचे आपको दूँगा तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़े
घोषणा पत्र का प्रारूप
मैं ……………………पुत्र /पुत्री/पत्नी श्री ……………………… माता का नाम ………………………
उम्र……………………. .मोबाईल नं 0 ……………….. …….राशन कार्ड ………………………
जाति वर्ग ……………….. जाति …………………………. …….व्यवसाय ………………………………..
ग्राम ……………………. मुहाल ………………………. लैंड मार्क ……………………..
तहसील _…………………….जनपद …………………….आधार नं० …………………………
प्रमाणित करते हुए घोषणा करता हूँ /करती हूँ कि आवेदन पत्र में दिए गए विवरण मेरी व्यक्तिगत जानकारी एवं विश्वास में शुद्ध और सत्य है 1 मैं विवरणों के मिथ्या होने के परिणामों से भली भांति अवगत हूँ यदि आवेदन पत्र में दिए गए कोई भी विवरण मिथ्या पाए जाते हैं तो मेरे विरुद्ध भा ० द ० वि ० 1960 की धारा 199 व 200 एवं प्रभावी किसी भी अन्य विधि के अंतर्गत अभियोजन एवं दण्ड के लिए स्वयं उत्तरदायी होऊँगा/होऊँगी 1
स्थान ……………………….. आवेदक /आवेदिका के हस्ताक्षर दिनांक ……………………….. ……………..
What is Swa Pramanit Ghoshna Patra Pdf Download | स्व-घोषणा प्रमाण पत्र pdf 2022 क्या है?
Swapramanit ghoshna patra एक ऐसा फॉर्म है जिसके द्वारा यह साबित होता हैं कि लाभार्थी जो भी दस्तावेज या जिस बात को भी लिख कर देता हैं, वह पूर्ण रूप से सही है | और भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी लेनी हो या किसी भी प्रकार का जिम्मेदारी लेनी हो तो लाभार्थी खुद जिम्मेदार होगा । अतः हर फॉर्म के साथ Swa Pramanit Ghoshna Patra Pdf Download फॉर्म को भी सबमिट कर देता हैं |
WWW.UPBOARDINFO.IN
Republic day poem in Hindi || गणतंत्र दिवस पर कविता 2023
यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 (UP Board 10th Time Table 2023) – यूपी हाई स्कूल 2023 डेट शीट देखें
Up pre board exam 2022: जानिए कब से हो सकते हैं यूपी प्री बोर्ड एग्जाम
Amazon से शॉपिंग करें और ढेर सारी बचत करें CLICK HERE
सरकारी कर्मचारी अपनी सेलरी स्लिप Online डाउनलोड करें
Hindi to sanskrit translation | हिन्दी से संस्कृत अनुवाद 500 उदाहरण
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1