
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP अर्थात यूपी बोर्ड UP BOARD EXAM 2022 की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रयागराज जिले में कुल 321 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें बोर्ड परीक्षा होनी है जिले में बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण पारदर्शी तथा निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री ने स्टैटिक्स चैप्टर और जोनल मजिस्ट्रेट ओं के साथ बैठकर उनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा के मुताबिक केंद्र व्यवस्थापक को भी बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं उनके अनुसार पूरे प्रयागराज जिले को 24 सेक्टर में बांटा गया है और हर सेक्टर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है इस प्रकार पूरे जिले में 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं |
ऑफिसियलवेबसाइट UPMP.EDU.IN
प्रयागराज जिले की 8 तहसीलों में जोनल मजिस्ट्रेट और तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ओं के साथ 321 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है पूरे जिले में 10 हफ्ते भी बनाए गए हैं जो समय समय पर परीक्षा केंद्रों की जांच करते रहेंगे प्रयागराज जिले में संवेदन केंद्रों की संख्या 38 तथा संवेदनशील केंद्रों की संख्या 24 की गई है जिला विद्यालय निरीक्षक जिले में राजकीय विद्यालयों तथा 135 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को तथा 171 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है |
जिले में हाई स्कूल के 93559 छात्र इंटरमीडिएट के 93 340 छात्र सम्मिलित हो रहे हैं इस तरह से पूरे प्रयागराज में कुल 186899 परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा UP Board Exams 2022 में भाग लेंगे जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार नकल रोकने के प्रबंध किए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं वॉइस रिकॉर्डर भी लगे हुए हैं |
सभी परीक्षा केंद्रों को जिले पर बने हुए कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है जिससे सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जा सके ऑफिस में बनाया गया कंट्रोल रूम सीधा राज्य के कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है इसका तात्पर्य हुआ उत्तर प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों को राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम में देखा जा सकता है अतः सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा UP Board Exams 2022 के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी हरकत ना करें जिससे कि उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही ना की जाए |
WWW.UPBOARDINFO.IN
UP BOARD TOPPERS LIST PDF DOWNLOAD
UP BOARD FINAL EXAM PAPER 2023 ALL SUBJECT वर्ष 2023के सभी विषयों के पेपर हल सहित
यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 (UP Board 10th Time Table 2023) – यूपी हाई स्कूल 2023 डेट शीट देखें
Amazon से शॉपिंग करें और ढेर सारी बचत करें CLICK HERE
Hindi to sanskrit translation | हिन्दी से संस्कृत अनुवाद 500 उदाहरण
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1
- Up Board Solution For Class 9 Sanskrit Gady Bharti Chapter 6 भारतवर्षम्
- Up Board Solution For Class 9 Sanskrit Gady Bharti Chapter 5 आजाद: चंद्रशेखर:
- Up Board Solution For Class 9 Sanskrit Gady Bharti Chapter 4 बन्धुत्वस्य सन्देष्टा रविदासः
- Up board solution for class 9 sanskrit gady bharti chapter 3 आदिकविः वाल्मीकिः
- Up board solution for class 9 sanskrit gady bharti chapter 2 अस्माकं राष्ट्रियप्रतीकानि
NOTE:– यह खबर google search से ली गयी है ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक कोई भी ख़बर के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा।