Up board solution for class 12 sanskrit chandrapeed katha part 2

UP BOARD CLASS 12 SANSKRIT SYLLABUS 2022-23 FREE PDF

Up board solution for class 12 sanskrit chandrapeed katha part 2

कक्षा 12 संस्कृत चन्द्रपीड कथा

कादम्बर्यपि सविभ्रमकृतप्रणामा महाश्वेतया सह पर्यङ्के सह निषसाद । ससंभ्रमं परिजनोपनीतायां हेमपादाङ्कितायां पीठिकायां चन्द्रापीडः समुपाविशत् । परिजनोपनीतेन सलिलेन कादम्बरी स्वयम् उत्थाय महाश्वेतायाः चरणौ प्रक्षाल्य उत्तरीयांशुकेन अपमृज्य पुनः पर्यङ्कम् आरुरोह । चन्द्रापीडस्यापि कादम्बर्याः सखी मदलेखा प्रक्षालितवती चरणौ ।


शब्दार्थ- अपि भी । सविभ्रमकृतप्रणामा = उतावली के साथ प्रणाम करती हुई । परिजनोपनीतायाम् = सेवकों द्वारा लायी गयी । हेमपादाङ्कितायाम् = सुनहरे पैरों वाली पीठिकायाम् = छोटे से सिंहासन पर समुपाविशत् = बैठ गया । सलिलेन = जल से । स्वयम् उत्थाय = स्वयम् उठकर प्रक्षाल्य = धोकर उत्तरीयांशुकेन = आँचल से अपमृज्य = पोंछकर आरुरोह = बैठ गयी । प्रक्षालितवती = धोया ।

हिन्दी अनुवाद- कादम्बरी भी उतावली में चन्द्रापीड को प्रणाम करके महाश्वेता के साथ शैय्या पर बैठ गयी । चन्द्रापीड भी सेविकाओं द्वारा शीघ्रता से लाये गये सुनहरे पैरों वाले आसन पर बैठ गया । इसके पश्चात् सेविकाओं द्वारा लाये गये जल से कादम्बरी ने स्वयं उठकर महाश्वेता के पैरों को धोया और अपने आँचल से पोंछने के बाद वह फिर पलंग पर जा बैठी । कादम्बरी की सखी मदलेखा ने भी चन्द्रापीड के पैरों को धोया ।

व्याकरणात्मक टिप्पणी- सविभ्रमकृतप्रणामा सविभ्रमेण कृतः प्रणामः यया या समुपाविशत् = सम् + उपाविशत् ।

|| प्रश्नोत्तरः॥

प्रश्न 1. उपर्युक्त गद्यांश की पुस्तक और लेखक का नाम लिखिए ।
उत्तर- प्रस्तुत गद्यांश की पुस्तक का नाम ‘चन्द्रापीडकथा’ और लेखक ‘बाणभट्ट’ हैं ।

प्रश्न 2. कादम्बरी कया सह पर्यङ्के निषसाद ?
उत्तर- कादम्बरी महाश्वेतया सह पर्यङ्के निषसाद

प्रश्न 3. ‘ससंभ्रमं परिजनोपनीतायां हेमपादाङ्कितायां पीठिकायां चन्द्रापीडः समुपाविशत्’ रेखांकित अंश का अनुवाद कीजिए ।
उत्तर- चन्द्रापीड भी सेविकाओं द्वारा शीघ्रता से लाये गये सुनहरे पैरों वाले आसन पर बैठ गया ।


प्रश्न 4 . का महाश्वेतायाः चरणौ प्रक्षाल्य उत्तरीयांशुकेन अपमृज्य, पुनः पर्यङ्कम् आरुरोह?
कादम्बरी महाश्वेतायाः चरणी प्रक्षाल्य उत्तरीयांशुकेन अपमृज्य पुनः पर्यङ्कम् आरुरोह ।


प्रश्न 5 . चन्द्रापीडस्य चरणों का प्रक्षालितवती ?
उत्तर- चन्द्रापीडस्य चरणौ कादम्बर्याः सखी मदलेखा प्रक्षालितवती ।

WWW.UPBOARDINFO.IN

UP BOARD TOPPERS LIST PDF DOWNLOAD

UP BOARD FINAL EXAM PAPER 2023 ALL SUBJECT वर्ष 2023के सभी विषयों के पेपर हल सहित

यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 (UP Board 10th Time Table 2023) – यूपी हाई स्कूल 2023 डेट शीट देखें

Amazon से शॉपिंग करें और ढेर सारी बचत करें CLICK HERE

Hindi to sanskrit translation | हिन्दी से संस्कृत अनुवाद 500 उदाहरण

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *