
Up board solution for class 8 hindi manjari sanskrit chapter 6 प्रभात सौन्दर्यम्
पाठ -6 प्रभात सौन्दर्यम्
उदयति मिहिरो विदलति तिमिरो,
भुवनं कथमभिरामम् । ।
प्रचरति चतुरो मधुकर-निकरो,
जति कथमविरामम् । 1 ।
हिन्दी अनुवाद – सूर्य निकल रहा है । अंधकार दूर हो रहा है । संसार कितना सुन्दर लग रहा है । चंचल भौरों का समूह निरन्तर घूमता हुआ पूँज रहा है ।
दिशि दिशि धावति कूजति नृत्यति,
शिरसि तरूणां रविकिरणानां,
विकसति कमलं विलसति सलिलं,
पवन वह सलीलम्
खणकुलमतिशयलोलम् । 2 ।
हिन्दी अनुवाद – कमल खिलते हैं । जल अच्छा लग रहा है । वायु धीरे-धीरे चल रही है । सुन्दर पक्षियों का समूह चारों दिशाओं में दौड़ रहा है, बोल रहा है और नाच रहा है ।
खेलति रुचिररुणाभा,
उपरि दलानां हिम-कणिकानां,
काsपि हृदय-हर- शोभा ||3||
हिन्दी अनुवाद – वृक्षों के शिखरों पर सूर्य की किरणों की लाल-लाल कान्तिपड़ रही है, तिनकों के ऊपर ओस की बूंदों की शोभा ही अच्छी लग रही है ।
प्रसरति गगने हरि-हर-भवने,
दुन्दुभि- दमदम – नादः ।
भज परमेशं पठ सनिवेशं
भवतादनुपममोदः । 4 ।
हिन्दी अनुवाद – नगाड़े का दम-दम शब्द आकाश में, विष्णु व शिव के मन्दिर में फैल रहा है । अतः भगवान परमेश्वर को भज और ध्यानपूर्वक पढ़, जिससे असीम आनन्द हो ।
(शब्दार्थ)
मिहिरः = सूर्य । विदलति छँटता है । तिमिरः = अन्धकार | अभिरामम् = मनोहर । निकर:-समूह कथम् कैसा अविरामम् निरन्तर सलीलम् लीला (खेल) झोंका के साथ । अतिशय-लोलम् = अत्यन्त चंचल तरूणाम् = वृक्षों के रुचिः कान्तिः । शिरसि = शिखरों पर अरुणाभा लाल कान्ति वाली दलानाम् पत्तों के हृदय-हर- शोभा हृदय को हरने वाली सुन्दरता सनिवेशम् = ध्यानपूर्वक ।
अभ्यास
1- उच्चारण करें-
विदलति, कथमभिरामम्, प्रचरति, रुचिररुणाभा,
कथमविरामम्, सलीलम् दिशि दिशि, दुन्दुभिः,
खगकुलमतिशयलोलम्, शिरसि, तरूणाम् भवतादनुपममोदः ।
यह भी पढे – Up board solution for class 8 hindi manjari sanskrit chapter 4
2- एक पद में उत्तर दें-
(क) कः विदलति ?
उत्तर : तिमिरो ।
(ख) मधुकरनिकरः किं करोति ?
उत्तर : गुञ्जति ।
(ग) किं विकसति ?
उत्तर : कमले ।
(घ) खगकुलं किं करोति ?
उत्तर : धावति, कुजति, नृत्यति ।
(ङ) कस्य रुचिररुणाभा तरूणां शिरसि खेलति ?
उत्तर : रविकिरणानां ।
3- पाठ में आए उचित पदों से रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-
(क)————-उदयति
(क) मिहिरः उदयति ।
(ख) चतुरः………….प्रचरति
(ख) चतुरः मधुकरनिकरः प्रचरति ।
(ग) खगकुलं ………………..धावति ।
(ग) खगकुलं कूजति नृत्यति धावति ।
(घ) अनुपममोद ………………..
(घ) अनुपममोदः भवति ।
4- हिन्दी में अनुवाद करें-
(क) भुवनं कथम् अभिरामम् ।
अनुवाद : संसार कितना सुन्दर लग रही है ।
(ख) मधुकरः कथम् अविरामं गु जति ।
अनुवाद : भौरा कैसे लगातार पूँजता है?
(ग) अतिशयलोलं खगकुलं कूजति
अनुवाद : अत्यन्त सुन्दर पक्षियों का समूह कूजता है ।
(घ) दुन्दुभि-दमदम – नादः ! प्रसरति ।
अनुवाद : नगाड़े का दमदम शब्द फैलता है ।
5- संस्कृत में अनुवाद करें-
(क) परमेश्वर का भजन करो ।
अनुवाद : परमेश्वरं भज । ।
(ख) रात में चाँद निकलता है ।
अनुवाद : रात्रौ मयंकः उदयति ।
(ग) कमल जल में खिलता है ।
अनुवाद : कमलं जले विकसति ।
(घ) चिड़ियाँ पेड़ों पर कूजती है ।
अनुवाद : वृक्ष-वृक्षे चटका नृत्यति ।
(ङ) पत्तों पर ओस की बूँदें अच्छी लगती हैं ।
अनुवाद : दलानां उपरि हिम-कणिकाः विलसन्ति ।
(च) मन लगाकर पढ़ो ।
अनुवाद : सनिवेशं पठ ।
6- रेखांकित पदों के आधार पर प्रश्न निर्माण करें-
(क) जले कमलं विकसति ।
जले कः विकसति?
(ख) पुष्येषु मधुकरा: गुज
मधुकराः कुत्र गुञ्जन्ति?
(ग) वृक्षेषु खगाः कूजन्ति
वृक्षेषु खगाः किम् कुर्वन्ति?
(घ) क्रीडाक्षेत्रे बालकाः कन्दुकेन क्रीडन्ति ।
क्रीडाक्षेत्रे काः कन्दुकेन क्रीडन्ति?
7- निम्नलिखित पंक्तियों को सही क्रम में करके अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखें-
उपरि दलानां हिम-कणिकानां.
शिरसि तरूणां रविकिरणानां ।
काऽपि हृदय-हर- शोभा
खेलति रुचिररुणाभा । ।
सही क्रम =
शिरसि तरूणां रविकिरणानां।
खेलति रुचिररुणाभा॥
उपरि दलानां हिम-कणिकानां
कोऽपि हृदय-हर-शोभा
शिक्षण संकेत-
1- प्रभात के सौन्दर्य का वर्णन अपने शब्दों में करने का अवसर छोटे-छोटे समूह में दें ।
12- समूह में इन पद्यां का गान कराएँ ।
WWW.UPBOARDINFO.IN
Republic day poem in Hindi || गणतंत्र दिवस पर कविता 2023
यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 (UP Board 10th Time Table 2023) – यूपी हाई स्कूल 2023 डेट शीट देखें
Up pre board exam 2022: जानिए कब से हो सकते हैं यूपी प्री बोर्ड एग्जाम
Amazon से शॉपिंग करें और ढेर सारी बचत करें CLICK HERE
सरकारी कर्मचारी अपनी सेलरी स्लिप Online डाउनलोड करें
Hindi to sanskrit translation | हिन्दी से संस्कृत अनुवाद 500 उदाहरण
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1