
Up board solution for class 8 hindi manjari sanskrit chapter 7 आदर्शपरिवार
UP BOARD INFO – UP Board Solutions for Class 8 Hindi manjari sanskrit Chapter 7 आदर्शपरिवार
Here we have given UP BOARD INFO – UP Board Solutions for Class 8 Hindi Chapter 7 आदर्शपरिवार
पाठ का हिन्दी अनुवाद
एकस्मिन् ग्रामे ……………………………… निवसतः ।
एकस्मिन् ग्रामे जगत्पालो नाम एकः सज्जनो वसति । तस्य पत्नी कला अस्ति । जगत्पालः सप्तत्रिंशद्वर्षीयः, कला द्वात्रिंशद्वर्षीया च स्तः तौ दम्पती सुखेन निवसतः
हिन्दी अनुवाद – एक ग्राम में जगत्पाल नाम का एक सज्जन रहता है । उसकी पत्नी कला है । जगत्पाल सैंतीस वर्ष का और कला बत्तीस वर्ष की है । जगत्पाल का हृदय अत्यन्त उदार और कला का स्वभाव भी अत्यन्त मधुर है । दोनों दम्पत्ति सुख से रहते हैं ।
UP BOARD INFO – UP Board Solutions
तयोः द्वे ………………………….. तृतीया कक्षायां च ।
तयोः द्वे सन्तती स्तः, एकस्तनयः एका च तनया। तनयस्य नाम विवेकः तनयायाश्च नाम प्रतिभा अस्ति। विवेकः एकादशवर्षीयः प्रतिभा सप्तवर्षीया च । विवेकः सप्तमकक्षायां पठति प्रतिभा तृतीयकक्षायां च ।
हिन्दी अनुवाद – उनकी दो सन्तानें हैं- एक पुत्र और एक पुत्री । पुत्र का नाम विवेक तथा पुत्री को नाम प्रतिभा है । विवेक ग्यारह वर्ष का और प्रतिभा सात वर्ष की है । विवेक सातवीं कक्षा में पढ़ता है और प्रतिभा तीसरी कक्षा में ।
आप्र-निम्ब …………………………… ददाति ।
आम्र- निम्ब-मधूकादिवृक्षाणां छायासु स्थितं जगत्पालस्य गृहमत्यन्तं रमणीयं वर्तते । जगत्पालः
एकः उद्योगी कुशलश्च कृषकः । सः सर्वदा कृषिकर्मणि संलग्नः स्वकर्तव्यं पालयति । सः परिश्रमं कृत्वा स्वक्षेत्रे पर्याप्तम् अन्ाम्, शाकं फलं च उत्पादयति । तस्य गृहे एका श्वेतवर्णा धेनुः वर्तते । सा बहु दुग्धं ददाति ।
हिन्दी अनुवाद – आम, नीम और महुआ आदि वृक्षों की छाया में जगत्पाल का घर अत्यन्त सुन्दर है । जगत्पाल एक परिश्रमी और कुशल किसान है । वह हमेशा खेती के कार्यों में लगा हुआ अपने कर्तव्य का पालन करता है । वह परिश्रम करके अपने खेतों में पर्याप्त अन्न, सब्जियाँ और फल पैदा करता है । उसके घर में एक सफेद रंग की गाय है । वह पर्याप्त दूध देती है ।
जगत्पालो ……………………….. कुरुतः ।
हिन्दी अनुवाद – जगत्पाल जैसा अपने बेटे विवेक से प्यार करता है, वैसा ही बेटी प्रतिभा से भी । इसी प्रकार कला का स्नेह भी पुत्र और पुत्री में समान है । वे दोनों सन्तान के सुख के लिए हमेशा प्रयास करते हैं ।
विवेकः …………………………….. गच्छतः ।
विवेकः प्रतिभा च स्वास्थ्यप्रदं पुष्टिदं च भोजनं कुरुतः। तयोः शाकस्य फलस्य चाधिक्यं वर्तते । तौ यथेच्छं पयः पिबतः। स्वच्छानि वस्त्राणि परिधाय तो मातरं पितरं च प्रणम्य पठनाय स्वविद्यालयं प्रति गच्छतः ।
हिन्दी अनुवाद – विवेक और प्रतिभा स्वास्थ्यप्रद और पौष्टिक भोजन करते हैं । उनमें शोक और फल का आधिक्य होता है । वे दोनों भाई-बहन पर्याप्त दूध पीते हैं । स्वच्छ वस्त्रों को पहनकर, प्रसन्न और स्वस्थ, वे दोनों माता और पिता को प्रणाम करके अपने विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं ।
UP BOARD INFO – UP Board Solutions
कला एका ………………………….. अर्हति ।
कला एका स्वस्था आदर्शभूता च गृहिणी अस्ति। सा सदा स्वकार्याणि सम्पादयति, पत्युः सन्तानयोः स्वास्थ्यविषये सावधाना च वर्तते । पतिः जगत्पालोऽपि स्वपत्नीं कलां बहुमन्यते । अनेन प्रकारेण परस्परं स्नेह-सौहार्द बद्धः अयं लघुपरिवारः एकः आदर्शपरिवारः अस्ति लघुपरिवारः एव सुखी परिवारः । आहारस्य वस्त्रस्य गृहस्य च व्यवस्था लघुपरिवारे एवं समुचितरूपेण भवति । लघुपरिवारेणैव समाजस्य राष्ट्रस्य च कल्याणं भवितुम् अर्हति
हिन्दी अनुवाद – कला एक स्वस्थ और आदर्श गृहिणी है । वह सदा अपने कार्यों को करती है । और पति और सन्तान के स्वास्थ्य के विषय में सावधान रहती है । पति जगत्पाल भी अपनी पत्नी कला को बहुत मानता है । इस प्रकार से परस्पर स्नेह और सौहार्द से बँधा यह लघुपरिवार एक आदर्श परिवार है । लघुपरिवार ही सुखी परिवार होता है । भोजन की, वस्तु की और घर की व्यवस्था लघुपरिवार में , ही समुचितरूप से हो सकती है । लघुपरिवार से ही समाज का और राष्ट्र का कल्याण होना सम्भव है ।
शब्दार्थ
सप्तत्रिंशत् = सैंतीस । द्वात्रिंशत् = बत्तीस । सन्तती =दो सन्तानें । तनयः = पुत्र । तनया = पुत्री मधूकः = महुआ । पत्युः पति का । परिधाय = पहन कर। पुष्टिदम् = पोषक तत्वों से युक्त । प्रणम्य = प्रणाम करके। लघुपरिवारेणैव= लघु परिवार के द्वारा ही ।
अभ्यास प्रश्न
प्रश्न 1- उच्चारण करें
नोट – सभी विद्यार्थी स्वयं उच्चारण करें ।
प्रश्न 2- एक पद में उत्तर दें
(क) जगत्पालस्य परिवारः कीदृशः?
उत्तर : आदर्शपरिवारः ।
(ख) जगत्पालः कीदृशः कृषकः अस्ति?
उत्तर : उद्योगी ।
(ग) कला कीदृशी गृहिणी अस्ति?
उत्तर : स्वस्थ, आदर्श ।
(घ) लघुपरिवारः कीदृशः परिवारः अस्ति?
उत्तर : सुखी ।
प्रश्न 3- निम्नलिखित पदों के लिङ्ग, विभक्ति एवं वचन लिखें
UP BOARD INFO – UP Board Solutions for Class 8 Hindi manjari sanskrit Chapter 7 आदर्शपरिवार
प्रश्न 4- निम्नलिखित पदों का सन्धि-विच्छेद करें
(क) चाधिक्यम् = आधिक्यम् + च ।
(ख) लघुपरिवारेणैव = लघुपरिवारेण + एव ।
UP BOARD INFO – UP Board Solutions
प्रश्न 5- रिक्त स्थानों की पूर्ति करें (पूर्ति करके)
(क) तस्य पत्नी कला अस्ति ।
(ख) तयोः द्वे सन्तती स्तः । ।
(ग) विवेकः एकादश वर्षीयः अस्ति ।
(घ) तस्य गृहे एका श्वेतवर्णा धेनुः वर्तते ।
प्रश्न 6- हिन्दी में अनुवाद करें
(क) अयं लघुपरिवारः एकः आदर्शपरिवारः अस्ति ।
हिन्दी अनुवाद – यह छोटा परिवार एक आदर्श परिवार है ।
(ख) विवेकः प्रतिभा च कीदृशं भोजनं कुरुतः ।
हिन्दी अनुवाद – विवेक और प्रतिभा कैसा भोजन करते हैं ।
(ग) आहारस्य वस्त्रस्य गृहस्य च व्यवस्था समुचितरूपेण भवति ।
हिन्दी अनुवाद – आहार, वस्त्र और घर की व्यवस्था समुचित रूप से होती है ।
(घ) लघुपरिवारेणैव समाजस्य राष्ट्रस्य च कल्याणं भवितुमर्हति ।
हिन्दी अनुवाद – लघुपरिवार से ही समाज का और राष्ट्र का कल्याण होना सम्भव है ।
UP BOARD INFO – UP Board Solutions
प्रश्न 7 – संस्कृत में अनुवाद करें-
(क) उसकी पत्नी का नाम कला है ।
अनुवाद : तस्य पत्नी नामः कला अस्ति ।
(ख) दोनों दम्पत्ति सुख से निवास करते है ।
अनुवाद : तौ दम्पत्ति सुखेन निवसतः ।
(ग) विवेक ग्यारह वर्ष का है और प्रतिभा प्रतिभा सात वर्ष की है ।
अनुवाद : विवेकः एकादश वर्षीयः सप्तवर्षीया च ।
(घ) जगत्पाल एक उद्योगी एवं कुशल कृषक है ।
अनुवाद : जगत्पालः एकः उद्योगी कुशलश्च कृषकः अस्ति ।
UP BOARD INFO – UP Board Solutions
(ङ) उसके घर में एक सफेद रंग की गाय है ।
अनुवाद : तस्य गृहे एका श्वेतवर्णा धेनुः वर्तते ।
WWW.UPBOARDINFO.IN
Republic day poem in Hindi || गणतंत्र दिवस पर कविता 2023
यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 (UP Board 10th Time Table 2023) – यूपी हाई स्कूल 2023 डेट शीट देखें
Up pre board exam 2022: जानिए कब से हो सकते हैं यूपी प्री बोर्ड एग्जाम
Amazon से शॉपिंग करें और ढेर सारी बचत करें CLICK HERE
सरकारी कर्मचारी अपनी सेलरी स्लिप Online डाउनलोड करें
Hindi to sanskrit translation | हिन्दी से संस्कृत अनुवाद 500 उदाहरण
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1