
UP Board Solution for Class 8 Sanskrit Chapter 3 asmakam parvani अस्माकम् पर्वाणि
प्रिय छात्रों, यहां पर हमने यूपी बोर्ड कक्षा 8 की संस्कृत पीयूषम का हल उपलब्ध कराय दिया हैं ।। यह solutions स्टूडेंट के लिए परीक्षा में बहुत सहायक होगा | up board solutions for Class 8 Sanskrit Chapter 3 अस्माकम् पर्वाणि pdf Download कैसे करे| up board solutions for Class 8 Sanskrit Chapter 3 अस्माकम् पर्वाणि solution will help you. up board Solutions for Class 8 Sanskrit Chapter 3 अस्माकम् पर्वाणि pdf download, up board solutions for Class 8 Sanskrit All Chapter
यूपी बोर्ड कक्षा 8 Sanskrit के सभी पाठ के सभी प्रश्नों के उत्तर को विस्तार से समझाया गया है जिससे सभी छात्र सभी उत्तरों को आसानी से समझ सके | सभी प्रश्न उत्तर Latest UP board Class 8 Sanskrit syllabus के आधार पर उपलब्ध कराए गए है | यह सोलूशन हिंदी मेडिअम के स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर तैयार किए गए है |
पाठ 3 अस्माकम् पर्वाणि पाठ का सम्पूर्ण हल
शब्दार्थाः- संघटते = पड़ता है, अमुष्मिन् दिने = इस दिन, चतुर्दशवर्षमितम् = चौदह वर्ष पर्यंत, प्रत्यागच्छत् = वापस आए, तदा प्रभृति इदम् = तभी से यह, याचामहे = माँगते हैं, वीथीषु = मार्गों में, आपणेषु = दुकानों में, चाकचिक्यम् = चकाचौंध, नयन्ति = ले जाते हैं, नत्वा = झुका करे,
परमकारुणिकः = अत्यन्त दयावान्, अजायत् = जन्म लिये । नामधेयेषु = नामक, उपहारान् = भेंट सामग्रियों को, प्रयच्छति = देता है, उपवासं कुर्वन्ति = उपवास करते हैं (रोजा), सुपरिचितेभ्यः = परिचित लोगों के द्वारा, वर्धापयन्ति = बधाई देते है, मनोहराणि नवानि = सुन्दर और नये ।
दीपावली …………………………………………… इत्यादयः॥
हिन्दी अनुवाद-दीपावली प्रकाश का महोत्सव है । यह महोत्सव कार्तिक की अमावस्या को होता है । इस दिन भगवान रामचन्द्र चौदह वर्ष के वनवास को पूरा करके रावण-वध के बाद अयोध्या लौटे थे । यह उत्सव तभी से प्रचलित है । इस महोत्सव में रात्रि में लक्ष्मीपूजन होता है । उसमें देवी से हम सब धन-धान्य आदि की याचना करते हैं । सब लोग अपने-अपने घर को दीपमालाओं से सजाते हैं । शाम को हम मार्गों, दुकानों और घरों में सर्वत्र दीपकों का प्रकाश देखते हैं । अहा! प्रत्येक भवन में बिजली के बल्बों की कैसी चकाचौंध है !
उत्सवों में दीपावली प्रमुख उत्सव होता है । हमारे देश में दूसरे उत्सव भी हैं । रक्षाबन्धन, विजयादशमी (दशहरा), होलिकोत्सव इत्यादि ।
कार्तिकमासस्यैव …………………………………………. अप्यायोजयन्ति । 2 ।
हिन्दी अनुवाद – कार्तिक मास की पूर्णिमा को ही गुरुनानक देव की जयन्ती होती है । इस तिथि को ही गुरुनानक देव का जन्म हुआ था । सिख धर्मावलम्बी लोग इस दिन विशेष रूप में उत्सव का आयोजन करते हैं । उनके साथ उनके इष्ट मित्र भी इस पर्व को मनाते हैं । वे सब गुरुद्वारे में परिवार के लोगों को ले जाते हैं । वहाँ सिर झुकाकर नमस्कार करके वे ‘गुरु ग्रन्थ साहब’ नाम के अपने धर्मग्रन्थ को सुनते हैं और मित्र के साथ आपस में बातचीत करते हैं तथा आनन्द लेते हैं । इस पर्व में सिख महानुभाव आए हुए लोगों को प्रसाद रूप में हलवा बाँटते हैं । भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम के साथ वे शोभायात्रा का भी आयोजन करते हैं ।
ईसाईजनानां …………………………………….. आरोहति ॥3॥
हिन्दी अनुवाद :- ईसाई लोगों का रमणीय पर्व क्रिसमस (बड़ा दिन) होता है । यह पर्व दिसम्बर मास की पच्चीस तारीख को होता है । इस दिन परम करुणामय ईसामसीह ने अपने जन्म से पृथ्वी को अलंकृत किया था । लोग गिरजाघर नाम के ईसाई उपासना मन्दिर में प्रार्थना करते हैं और ईश्वर की कृपा प्राप्त करते हैं । घर-घर में क्रिसमस पेड़ का निर्माण होता है । सांताक्लॉज बच्चों को उपहार देता है । रात्रि में इस महोत्सव का अत्यन्त उन्नत स्वरूप होता है ।
ईद-उल-फितर नामधेयं ……………………………………… कुर्वन्ति ।
हिन्दी अनुवाद-मुस्लिम समाज में ‘ईद-उल-फितर’ नाम का कल्याण करने वाला पर्व है । इसका आयोजन रमजान महीने की समाप्ति पर होता है । रमजान मास में मुसलमान लोग एक महीने तक दिन का उपवास करते हैं । केवल रात्रि में मिलकर खाते हैं । सम्बन्धियों और मित्रों के घर जाते हैं । आपस में प्रगति विषयक कामना करते हैं, परिचितों में अच्छी तरह मिठाइयाँ आदि बाँटते हैं, मनोहर नए वस्त्र धारण करते हैं । ईद उत्सव में वे अपने मित्रों और सम्बन्धियों से गले मिलते हैं ।
अभ्यासः प्रश्न
प्रश्न 1. उच्चारणं कुरुत पुस्तिकायां च लिखत –
उत्तर :– नोट-विद्यार्थी स्वयं करें ।
प्रश्न 2. एकपदेन उत्तर लिखत
(क) दीपावली कस्य महोत्सवः अस्ति?
उत्तर :– प्रकाशस्य ।
(ख) कार्तिकमासस्य पूर्णिमायां तिथौ कस्य जयन्ती भवति?
उत्तर :– गुरुनानक देवस्य ।
(ग) सिक्खमहानुभावाः समागतेभ्यः जनेभ्यः प्रसादरूपेण किं वितरन्ति?
उत्तर :– संयावं ।
(घ) ईसाईजनानां रमणीयं प्रमुख पर्व किमस्ति?
उत्तर :– क्रिसमसः
(ङ) मुस्लिमसमाजस्य कः पर्व अस्ति?
उत्तर :– ईद-उल फितर’ ।
प्रश्न 3. पूर्णवाक्येन उत्तर लिखत
(क) रामः अयोध्यां कदा प्रत्यागच्छत्?
उत्तर :– रामः अयोध्या कार्तिक्याम् अमावस्याम् तिथौ प्रत्यागच्छत् ।
(ख) गुरुनानकदेवस्य जन्म कदा अभवत्?
उत्तर :– गुरुनानकदेवस्य जन्म कार्तिकमासस्यैव पूर्णिमायां तिथौ अभवत् ।
(ग) जनाः ‘गिरिजाघर’ इति मन्दिरेषु किं कुर्वन्ति?
उत्तर :– जनाः ‘गिरिजाघर’ इति मन्दिरेषु प्रार्थनां कुर्वन्ति ।
(घ) रमजानमासे मुस्लिमजनाः किं कुर्वन्ति?
उत्तर :– रमजान मासे मुस्लिम जनाः एकमासं दिवा उपसन्ति ।
प्रश्न 4. रेखांकित-पदानि आधृत्य प्रश्ननिर्माणं कुरुत (करके)
(क) दीपावली प्रकाशस्य उत्सवः अस्ति ।
उत्तर :– को प्रकाशस्य उत्सवः अस्ति ।
(ख) दीपावली-महोत्सवे रात्री लक्ष्मीपूजनं भवति ।
उत्तर :– दीपावली-महोत्सवे रात्रौ किं भवति?
(ग) सिक्खधर्मावलम्बिनः गुरुग्रन्थसाहेब इति धर्मग्रन्थं शृण्वन्ति ।
उत्तर :– के गुरुग्रन्थसाहेब इति धर्मग्रन्थं शृण्वन्ति ।
(घ) ईसाईजनानां रमणीयं पर्व क्रिसमसनामकम् अस्ति?
उत्तर :– ईसाईजनानां रमणीयं पर्व किं नामकम् अस्ति?
प्रश्न 5. समासविग्रहं कुरुत (करके)
उत्तर :– लक्षमीपूजनम् = लक्ष्म्याः पूजनम् ।
सिक्खधर्मः = सिक्खस्य धर्मः
ख्रीष्टोपासना = ख्रीष्ट उपासना
पीताम्बरम् = पीत अम्बरम्
चोरभयम् = चोरस्य भयम्
प्रश्न 6. मजूषातः पदानि चित्वा वाक्यानि पूरयत (पूरा करके)-
उत्तर :–
(क) सिक्खधर्मावलम्बिनः परिवारजनान् गुरुद्वारम नयन्ति ।
(ख) सान्ताक्लॉजः शिशुभ्यः उपहारान् प्रयच्छति । ।
(ग) निशीथे असौ महोत्सवः पराकाष्ठाम् आरोहति ।
(घ) रमजानमासे मुस्लिमजना: एकमासम् दिवा उपवसन्ति ।
प्रश्न 7 संस्कृते अनुवादं कुरुत (अनुवाद करके)-
उत्तर :–
अनुवाद-ईसाई जनाः क्रिसमस दिवसे गिरजाघर’ नाम धेयेषु ख्रीष्टोपासनामन्दिरेषु प्रार्थनां कुर्वन्ति ।
प्रश्न 8. विचिन्त्य लिखत
(क) अस्माकं समाजे अन्ये के के उत्सवाः भवन्ति, तैः उत्सवैः समाजस्य कः लाभ? इति लिखत ।
उत्तर :– नोट-विद्यार्थी शिक्षक की सहायता से स्वयं करें ।
WWW.UPBOARDINFO.IN
यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 (UP Board 10th Time Table 2023) – यूपी हाई स्कूल 2023 डेट शीट देखें
Up pre board exam 2022: जानिए कब से हो सकते हैं यूपी प्री बोर्ड एग्जाम
Amazon से शॉपिंग करें और ढेर सारी बचत करें CLICK HERE
सरकारी कर्मचारी अपनी सेलरी स्लिप Online कैसे डाउनलोड करें
Hindi to sanskrit translation | हिन्दी से संस्कृत अनुवाद 500 उदाहरण
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1