
यह सवाल काम समय अध्याय से लिया गया है इसको काम समय की ट्रिक से हल करेंगे जिसे हम क्यारी मेथड भी कहते हैं ।
सबसे पहले हम 12,15 और 18 का लघुत्तम लेंगे
लघुत्तम 360 आया ।
अब मान लेते हैं पूरा काम एक खेत की कटाई है तथा उस खेत में 360 क्यारी है ।
क पूरा काम 15 दिन में पूरा करता है इसलिए वह 1 दिन में 24 क्यारी काटेगा।
ख पूरा काम 12 दिन में पूरा करता है इसलिए वह है 1 दिन में 30 क्यारी काटेगा ।
ग 18 दिन में काम पूरा करता है इसलिए वह 1 दिन में 20 क्यारी काटेगा ।
◆ प्रारंभ में क ने काम प्रारंभ किया था और उसने 2 दिन काम किया था इसलिए वह 2 दिन में 48 क्यारी काटेगा । तथा अब 360-48 क्यारी शेष बचेंगी ।
2 दिन बाद ख और ग भी शामिल हो जाते हैं अर्थात अब का खा गा तीनो लोग काम करेंगे ।
यह लोग 3 दिन तक काम करते हैं ।
● तीनो लोग मिलकर 1 दिन में 30+24+20= 74 क्यारी काटेंगे
इस प्रकार यह लोग 3 दिन में 74×3=222 क्यारी काटेंगे ।
अब तक 48+222 =270 क्यारी खेत कट चुका है ।तथा 360-270=90 क्यारी खेत बचा है।
◆ काम समाप्त होने से 2 दिन पूर्व ख ने काम छोड़ दिया था इसका अर्थ हुआ के अंतिम 2 दिन में ख ने काम नहीं किया ।
अंतिम 2 दिन में केवल ग ने काम किया है ग 1 दिन में 20 क्यारी काटता है तो 2 दिन में उसने 40 क्यारी काटी होंगी ।
ख और ग दोनों मिलकर 1 दिन में 30 + 20=50 क्यारी काटते हैं ।
यहां पर हम देखेंगे के 90 क्यारी जो खेत बचा था उसमें से 40 क्यारी ग ने 2 दिन में काटी हैं तथा शेष 50 क्यारी ख ओर ग ने मिलकर एक दिन में काटी हैं।
अतः अब यहां पर सब के द्वारा किए गए काम में दिनों की संख्या ज्ञात करेंगे ।
सबसे पहले क ने दो दिन काम किया था फिर तीनों ने मिलकर 3 दिन काम किया फिर ख और ग ने एक दिन काम किया तथा फिर ग ने 2 दिन काम किया ।
◆ अतः इस प्रकार दिनों की संख्या =2+3+1+2=8 दिन
अतः संपूर्ण काम 8 दिन में समाप्त हुआ
काम समय और चाल समय से संबंधित और सवाल अब कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं
Very nice
Your site nice
Add my number please
Good Blog
Your site is nice